Ghkkpm written update 17 march 2024 : ghkkpm written update

गुम है किसी के प्यार में सीरियल के 17 मार्च 2024 की लिखित अपडेट की शुरुआत सावी से होती है। मुकुल रात के खाने की व्यवस्था करता है। सावी देखती है है ईशान और रीवा भोजन करने के लिए बैठ गए है। सावी सबको ईशान के भोजन बनाने के बारे में बताती है की ईशान ने बहुत अच्छा भोजन बनाया है।
सावी सबको खाना परोसने लगती है। सब भोजन करते है। फिर मुकुल भोजन बनाने वाले को पुरुस्कार का हकदार बोलता है।

तब शिखा अन्वी के बारे में पूछती है कि वह कहां है। शिखा की बात सुनकर अस्मिता अन्वी की तबियत खराब होने की बात कहती है। तभी सावी वहा से चली जाती है और अन्वी के पास पहुंचती है तब तक मुकुल भी अन्वी के पास आ चुका होता है और वह तैयार होता है फिर सावी मुकुल से कहती है वो यह क्यू आया है तो मुकुल जवाब देता है की वह अन्वी को बुलाने आया है।फिर सावी वहां से चली जाती है।

मुकुल अन्वी का दुपट्टा पकड़ लेता है।

मुकुल अन्वी से कहता है की वह एक राजकुमारी है और वह फिर वह कहता है की आज उसे वह तैयार करेगा जिसे सुनकर अन्वी कहती है उसे ये पसंद नही है और वह रोने लगती है तब सावी फिर वहा आ जाती है और मुकुल को अन्वी का दुपट्टा पकड़े हुए देखती है पर मुकुल उसे मिरर में देख लेता है फिर अपना स्वभाव बदल लेता है और अन्वी से कहता है कि वो उसका बुखार देख रहा है और फिर कहता है की वह अभी आराम करे। और ऐसा कहकर दुपट्टा उसे दे देता है।

अन्वी सावी से सच छुपाती है।

मुकुल के जाने के बाद सावी अन्वी से ऐसा करने का कारण पूछती है तो वह सावी से झूठ बोलती है और तबियत खराब होने के कारण ऐसा स्वभाव होना बताती है। फिर अस्मिता आती है और वह भी मामले को छुपाने की कोशिश करती है। जिससे सावी को शक हो जाता है।

मुकुल अन्वी को घूरता है।

फिर सब खाना खाते है अन्वी जैसे ही वहां जाति है तो मुकुल उसे घूरता है और अन्वी को यह पसंद नही आता है। यह सब सावी देखती है। फिर सावी सच्चाई का पता लगाने को कोशिश करती है। फिर मुकुल भी यशवंत से बोलता है की वह सुरेखा और उसके परिवार से प्यार करने का नाटक करता है। और कहता है की उसकी केवल एक इच्छा है की यशवंत अपने घर से बेटी दे। ऐसा सुनकर अन्वी डर जाती है।

अन्वी बेहोश हो जाती है।

ऐसा सुनकर सुरेखा मुकुल से साफ साफ बताने को कहती है। मुकुल कहता है की रीवा को मेडिकल विंग का मेन बनाना चाहिए क्योंकि उसने इस मामले को बहुत सही ढंग से हैंडल किया है। रीवा यह सुनकर बहुत खुश होती है और मुकुल को थैंक्स बोलती है। तभी अन्वी बेहोश को जाती है। सावी उसे पकड़ लेती है। फिर सावी ईशान से कहती है की उसे लगता है अन्वी सब से कुछ छुपा रही है। पर ईशान कहता है की वह जानती है की क्या बोल रही है मुकुल के बारे में। फिर वह ईशान से कहती है की उसे एक बार अन्वी से बात करनी चाहिए।

इस प्रकार Ghkkpm written update 17 march 2024 समाप्त हो जाती है।

Source:- Disney+Hotstar

Conclusion:-

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Ghkkpm written update 17 march 2024 की लिखित अपडेट दी गई है और अगर प्रतिदिन लिखित अपडेट पढ़ना पसंद करते है तो tellyhindi पर बने रहें क्योंकि यहां पर आपको गुम है किसी के प्यार में सीरियल तथा ये रिश्ता क्या कहलाता हैं आदि सीरियल का डेली लिखित एपिसोड अपडेट सबसे पहले मिलेगा। धन्यवाद!

Leave a Comment